विधानसभा श्रीनगर के ग्राम पंचायत बॉलीवुड के पूर्व प्रधान ज़नाब यूनुस अली की लखनऊ रेमण्ड रेडीमेड शॉप का उद्दघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री
लखीमपुर:19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को जनपद लखीमपुर खीरी की विधानसभा श्री नगर के ग्राम पंचायत बलूडीह के पूर्व प्रधान जनाब यूनुस अली जी की लखनऊ रेमण्ड रेडीमेड शॉप का उद्दघाटन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री फॉर्मर विधायक जनाब हाज़ी डॉ आर ऐ उस्मानी प्रत्यासी 144-मोहम्मदी विधानसभा जी ने फीता काटकर किया।मा.उस्मानी विधानसभा क्षेत्र श्री नगर से विधायक रह चुके हैं जिसके चलते वह कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही पहुंचे उनके चाहने वालों की सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और उनका जोरदार स्वागत माला पहनाकर किया।इस मुबारक मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मन्नान उस्मानी, समाजवादी पार्टी जिला सचिव रिज़वान उस्मानी, हाज़ी शफीक अहमद रिटायर्ड दर्जा प्राप्त नायब तहसीलदार,हाज़ी सगीर अहमद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी,सपा नेता खबीरुल हक,हुसैन अली पूर्व लेखपाल, मजीद कोटेदार, इसराइल, डॉ हसीब ,डॉ इकराम,डॉ इरफ़ान उस्मानी, कांट्रेक्टर मोनू उस्मानी, जीतेंद्र यादव, नफ़ीस त्यागी दुलही,मुस्ताक महेवागंज, इरफान अली,इक़बाल अली,मोहम्मद हफ़ीज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
