मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने शारदा नदी के किनारे बसे खालेपुरवा व चौरी विशनुपुर गाँव मे जाकर ग्रामीणों को किया आगाह
लखीमपुर :पलियाकलां मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी की सार्थक पहल तीन दिनों से हो रही पहाडो पर मूसलाधार बारिश बनबसा से छोडे गये 5 लाख 47 हजार क्यूसेक पानी को देखते हुए चौकी प्रभारी सक्रिय।मझगई चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने शारदा नदी के किनारे बसे खालेपुरवा व चौरी विशनुपुर गाँव मे जाकर ग्रामीणों को किया आगाह शाम तक बाढ़ आने की संभावना है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने के लिए की अपील और घर के खाने का सामान रख ले ओर बाढ़ से सतर्क रहे। लगभग ढाई मीटर नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना।
