विधानसभा गोला के रंजीत नगर निवासी उस्मानी डिग्री कालेज के पूर्व कम्प्यूटर आपरेटर मनमीत नगर महाविद्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर श्री दलजीत सिंह धारीवाल जी के रिसेप्शन कार्यक्रम

जनपद लखीमपुर खीरी की विधानसभा गोला के रंजीत नगर निवासी उस्मानी डिग्री कालेज के पूर्व कम्प्यूटर आपरेटर मनमीत नगर महाविद्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर श्री दलजीत सिंह धारीवाल जी के रिसेप्शन कार्यक्रम में भीरा मैरिज हॉल में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रभारी 144 मोहम्मदी विधानसभा के प्रत्याशी मा.हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व विधायक/मंत्री जी। कार्यक्रम में पहुंच कर मा.डॉ.उस्मानी जी ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर दुआओं से नवाजा।श्री दलजीत सिंह जी के परिवार से मिलकर मुबारकबाद दी व आये हुए मेहमानों से मिलकर खैरियत हाशिल की।इस अवसर पर मा.हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी जी के साथ मे सपा नेता रिज़वान उस्मानी, अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल मन्नान उस्मानी,धीरेन्द्र गुप्ता, वसीम गाज़ी,इसराइल,राम बदन शर्मा,प्रदीप सिंह धारीवाल,रियाजुल्ला खां आदि लोग मौजूद रहे।
