कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लगभग 9:30 बजे निघासन पलिया बसअड्डे से बस में बैठकर तीनो छात्राएं पलिया गयी
निघासन:कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लगभग 9:30 बजे निघासन पलिया बसअड्डे से बस में बैठकर तीनो छात्राएं पलिया गयी है। जहाँ पलिया बस अड्डे पर भी उतरते हुए सीसीटीवी फुटेज में तीनों छात्राएं सामान्य स्थित में देखी गयी है। पुलिस की चार टीमें निघासन सीओ के नेतृत्व में छानबीन कर रही है।शनिवार पूरी रात एसपी खीरी थाना निघासन में रुक कर मामले की जानकारी करते रहे। सुबह सीसीटीवी फुटेज से ज्ञात हुआ कि तीनों छात्राएं पलिया बस स्टैंड पर सामान्य स्थिति में उतरी है। जिसकी जानकारी मिलते ही एसपी खीरी सुबह पलिया रवाना हो गए।फिलहाल अभी तक लड़कियों का पता नही चल पाया है।
