दीपावली पर पुलिस ने भी बांटी खुशियां गरीबों संग झूम कर मनाया त्योहार
लखीमपुर:दीपावली पर पुलिस ने भी बांटी खुशियां गरीबों संग झूम कर मनाया त्योहार। जिस पुलिस को देख कर होती थी दहशत उन्हीं पुलिस कर्मियों ने त्योहार को बना दिया यादगार किसी के घर पुलिस पहुंच जाए तो घर वाले ही नहीं पूरा मोहल्ला सेम जाता है गरीबों के दरवाजे पहुंच जाएं तो वह थरथर कांपने लगते है लेकिन इन सबसे दूर अक्सर गरीबों की मदद को आने वाले। भीरा थाना के एसओ अजय राय ने एक मिसाल कायम की दीपावली पर गरीबों,मजदूरों व मजलूमो के घर इस दीपावली पर मिठाई दीया पटाखे पहुंचा कर बच्चों अच्छे से त्यौहार मनाने को कहा बता दे की दिवाली पर मलिन बस्तियों में जाकर गरीबों के घर मिठाई पहुंचाने और बच्चों को मिठाई पटाखा देने का सबसे पहले निकले भीरा थाना एसओ अजय राय भीरा थाना प्रभारी अजय राय ने खाकी वर्दी के बहम को मिटाने का किया प्रयास भीरा पुलिस की इस कार्रवाई को खाकी वर्दी के वहम व खात्मे के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
