थाना हैदराबाद के अंतर्गत युवक को अपहरण करके शरीर के अंगों को छत – विछत करके निर्मम हत्या
लखीमपुर:थाना हैदराबाद के अंतर्गत युवक को अपहरण करके शरीर के अंगों को छत – विछत करके निर्मम हत्या। थाना हैदराबाद के अंतर्गत ग्राम काजर कोरी निवासी मनीश कुमार वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि मेरा पुत्र संदीप कुमार वर्मा 1/11/ 2021 को घर से कहीं काम से अपनी मोटर बाइक से गया था परंतु संदीप कुमार वर्मा अपने समय से घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की और गोला थाने में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी का अभियोग पंजीकृत कराया परंतु पुलिस ने संदीप वर्मा को तलाशने का प्रयास नहीं किया और दिनांक 7/ 11/ 2021 को ग्राम जड़ौरा के पश्चिम गन्ने के खेत में संदीप कुमार वर्मा के शरीर के अंगों को छत-विछत करके हत्या कर दी आक्रोशित जनता ने मोहम्मदी बाई पास चौराहे को जाम करके न्याय की गुहार जिले के आला अधिकारियों से लगाई और कहा कि गोला पुलिस अगर समय रहते मेरे पुत्र को तलाश करती तो उसकी जान बचाई जा सकती जब कि पुलिस को समय से सूचित किया जा चुका था पुलिस ने दिनांक 7/11 /2021 को मृतक के परिजनों से पुनः प्रार्थना पत्र लेकर ग्राम जड़ौरा निवासी राम कुमार पुत्र श्री कृष्ण व पवन कुमार, रूचित कुमार ,पुत्र गण प्यारे लाल तथा प्यारे लाल पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम काजर कोरी के द्वारा मेरे पुत्र की हत्या कर ग्राम जडौरा के पश्चिम गन्ने के खेत में शरीर के अंगों को छत-विछत करके हत्या कर दी जब कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि अपराधी को तो उसके किये की सजा मिलेगी परंतु सहयोग करने वाले को भी नहीं बख्शा जायेगा लेकिन उन्हीं के अधिकारी कर्मचारी समय रहते कार्यवाही करते तो अपराध नहीं बढ़ता और संदीप कुमार वर्मा की जान बचाई जा सकती थी।
