जिला सहकारी बैंक शाखा फत्तेपुर खीरी में 30 मार्च के बाद से अभी तक नहीं हुआ लेन दे
मितौली:जिला सहकारी बैंक शाखा फत्तेपुर खीरी में 30 मार्च के बाद से अभी तक नहीं हुआ लेन दे। बैंक में लेन-देन न होने के कारण क्षेत्र के किसान व व्यापारी और गरीब परिवारों को। लेनदेन न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिला सहकारी बैंक का गेट अंदर से बंद है.और बाहर प्लेट पर अधिकारियों द्वारा लिखकर लगा दिया गया। एच ओ बैलेंस शीट जमा करने हेतु बैंक कार्य बाधित रहेगाइतनी कड़ाके की धूप में कुछ बुजुर्ग दूर दरार से पैदल चलकर आ रहे हैं। कुछ पैसे निकालने के लिए तो कुछ जमा करने के लिए तो कुछ लोगों के घर पर शादी है और किसी को दवाई लेने जाना है तो किसी को गन्ने की बुवाई करना है। जिला सहकारी बैंक फत्तेपुर क्षेत्र के गरीब परिवार के लोग व किसान व व्यापारी अब इधर उधर भटकने को है मजबूर। जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान मे लें।
