January 14, 2026

कोटवारा में 8 दिवसीय स्वयं सहायता समूहओ का सीनियर आई.सी.आर.पी.द्वारा कराया गया परिशिक्षण


लखीमपुर:गोला ग्राम पंचायत कोटवारा में 8 दिवसीय स्वयं सहायता समूहओ का सीनियर आई.सी.आर.पी.द्वारा कराया गया परिशिक्षण।
कोटवारा में चल रहे 6 समूहओ को ग्राम संगठन बनाया गया सभी समूहों की दीदीया। रोजाना परिशिक्षण में भाग लेकर सरकार की बताई गयी योजनओं को समूहों द्वारा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने की ट्रेनिंग दी गयी जिसमे उपस्थित BMM शिवाली गंगवार व समूह सखी सुमन चौधरी सीनियर आई.सी.आर.पी. बीनस सीनियर आई.सी.आर.पी. रीना देवी ब्लाक निघासन से आकर कराई ट्रेनिंग प्रशिक्षण के आखिरी दिन समहू की महिलाओ को किया सम्मानित महात्मा बुद्ध SHG ,सौन्दर्य SHG,रत्नाकर महिला SHG,दुर्गा प्रेरणा SHG काब्या SHG डॉ.भीमराव अम्बेडकर SHG इन समूहों की दीदीया प्रशिक्षण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *