मेरठ रेलवे कैट स्टेशन पर किसानों ने किसान बिल वापस लेने को लेकर रेलवे स्टेशन रेल रोकर बैठे किसान

मेरठ कंकर खेडा क्षेत्र के मेरठ रेलवे कैट स्टेशन पर किसानों ने किसान बिल वापस लेने को लेकर रेलवे स्टेशन रेल रोकर बैठे किसान कहा सरकार हमारा किसान बिल वापस नहीं लेती है इतने हम जगह जगह जाकर अपना प्रदर्शन जारी रहेगा किसानों के समथर्क में पचशील पार्टी के प्रवक्ता शैकी वर्मा और मौजूद रहे सतवीर , बिटटू और अन्य आदि लोग रहे।
