भोपाल के प्रभात-चौराहे पर कांग्रेस ने सीधी में हुए बस हादसे में मारे गए लोगो को कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की

भोपाल के प्रभात-चौराहे पर कांग्रेस ने सीधी में हुए बस हादसे में मारे गए लोगो को कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
भोपाल नरेला विधानसभा में स्थित प्रभात-चौराहे पे कल रात कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए दुख जताया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और नरेला से विधायक उम्मीदवार रहे डॉ. महेंद्र सिंह चौहान ने कहा मध्यप्रदेश के सीधी जिले में जो बस हादसा हुआ है वो शिवराज सरकार की नाकामी का नतीजा हैं और इसकी जिम्मेदारी परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेना चाहिए और तत्काल अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए। कांग्रेस परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस्तीफे की माँग करती हैं। प्रभात-चौराहे पर मृतकों को दी गई श्रद्धाजंलि सभा मे कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान के साथ ही वार्ड 41 के कांग्रेस अध्यक्ष और वार्ड से पार्षद पद के प्रबल दावेदार मो. शावर खान उपस्थित थे इनके अलावा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता श्रद्धाजंलि सभा मे मौजूद थे।
