श्री नगर विधायका जी ने छेत्र के लोगो को डायरी देकर किया समानित
श्री नगर विधायका जी ने छेत्र के लोगो को डायरी देकर किया समानित ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर के सोने लाल वर्मा के निवास स्थान पर छेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को एक एक डायरी दे कर किया समानित औऱ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जो कि श्री नगर छेत्र के गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके सभ्रांत लोग साथ मे मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र राज पुत जी मंडल मंत्री एवं बिलरिया सेक्टर के सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे 1 देवेन्द्र कुमार वर्मा इंद्र पाल वर्मा रविन्द्र कुमार अनिल कुमार अरबिन्द कुमार वर्मा अंकित वर्मा प्रेम प्रकाश अन्य लोग मौजूद रहे संवादाता आमीन अहमद।
