पंचायत बल्लीपुर में पक्षपात के साथ हटाया गया अतिक्रमण एक गरीब परिवार को अतिक्रमण की जगह से हटाया
लखीमपुर खीरी:ग्राम पंचायत बल्लीपुर में पक्षपात के साथ हटाया गया अतिक्रमण एक गरीब परिवार को अतिक्रमण की जगह से हटाया गया दूसरे ने पड़ोस में अभी कर रखा है सरकारी जमीन पर कब्जा। आपको बताते चलें पूरा मामला तहसील निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्लीपुर का है जहां पर सरकारी जमीन से एक गरीब को हटाया गया दूसरे ने अभी कर रखा है कबजा पैमाइश करके सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया जबकि दूसरे ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने हीं पैमाइश जरीब जब पड़ी तो दूसरे ने भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था प्रधान ने नायब तहसीलदार से कहा कि इनका भी हटाया जाए लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ये भी कार्रवाई करें इनका भी हटाया जाएगा लेकिन जब गरीब परिवार से बात की गई तो उन्हों ने कुछ दिन पहले हल्का लेखपाल मनीष श्रीवास्तव पैमाइश करने आए थे तब उससे बात हुई थी प्रार्थी छडीराम नेसीधा आरोप लगाया कि लेखपाल ने हम को बुलाया और कहा की सोबरन लाल सनऑफ बुद्धा ने हमको ₹10000 दिए हैं आप भी हमको 10000 दे दीजिए आपका भी कब्जा नहीं हटाया जाएगा लेकिन प्रार्थी छड़ी राम ने तत्काल प्रधान से संपर्क किया प्रधान से कहा कि लेखपाल ₹10000 मांग रहे हैं क्या हम दे दे ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने कहा वह सरकारी जमीन है पैसे दे दोगे फिर भी कब्जा हटाना पड़ेगा इसलिए प्रार्थी ने लेखपाल को पैसे नहीं दिए लेखपाल ने कार्रवाई करते हुए नोटिस सरकारी जमीन पर चस्पा करते हुए प्रशासनिक अमले के साथ आकर के वहां से प्रार्थी छड़ी राम ने जिस जमीन पर कब्जा कर रखा था उसको हटवा दिया सोबरन लाल सन ऑफ बुद्धा लाल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है वह अभी नहीं हटाया गया जबकि उन्होंने भी सरकारी जमीन पर कबजा कर रखा है इस संदर्भ में ग्राम प्रधान से भी बात की गई ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के सामने एक जरीब पर दूसरे ने भी कब्जा कर रखा है इसको भी हटाओ लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस को अनदेखा करते हुए गरीब का घर उजाड़ कर चले गए।
।
