ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनवाई पूरी, वाराणसी की कोर्ट में कल सुनाया जाएगा फैसला
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनवाई पूरी, वाराणसी की कोर्ट में कल सुनाया जाएगा फैसला। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के वाराणसी की जिला अदालत में ही सुनवाई के निर्देश के बाद सोमवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई। ज्ञानवापी परिसर मां शृंगार गौरी की दैनिक पूजा-अर्चना की अनुमति और अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों को संरक्षित करने को लेकर दायर वाद की सुनवाई के बाद जिला जज ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। मंगलवार को वह अपना निर्णय सुनाएंगे।वाराणसी के जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेस की कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां शृंगार गौरी की दैनिक पूजा-अर्चना की अनुमति के मामले में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद पहले यह तय हुआ कि यह प्रकरण सुनवाई के योग्य है। इसके बाद जिला जज ने मंदिर पक्ष, जिला शासकीय अधिवक्त (सिविल) के प्रार्थना पत्र और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की आपत्ति पर सुनवाई की। वाराणसी जिला कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की आज की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट में यह सुनवाई 45 मिनट तक चली। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपनी दलील रखी। कोर्ट ने आज की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया है। कोर्ट ने कल दोपहर दो बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित किया है। इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान पूरे कचहरी परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी।
