January 14, 2026

बिल्होरा व लंगडीपुर पहुंचे डीएम, ग्रामीणों से बातचीत करके लिया फ़ीडबैक नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम वासी आवागमन में सतर्कता,एहतियात बरतें 


लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह के साथ सदर तहसील, ब्लॉक नकहा की ग्राम पंचायत बिल्होरा के मजरा घोसियाना पहुचे, जहां उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे इस गांव के वाशिंदो से बातचीत की। नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्राम वासियों को होने वाली असुविधाएं जानी।डीएम से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नौउवापुर व घोसियाना के बीच आवागमन का एकमात्र साधन नाव है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम वासी आवागमन के दौरान सतर्कता एवं एहतियात बरतें। वही क्षमता से अधिक व्यक्ति नाव पर सवार होकर नदी पार न करें।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह करीब छह बजे सदर तहसील के ब्लॉक फूलबेहड़ के ग्राम लंगडीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करके वहां की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने ग्रामीणों से प्राप्त सुझाव व शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती श्रद्धा सिंह, नायब तहसीलदार परगना श्रीनगर, सहित राजस्व एवं ग्राम विकास अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *