राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद एक और विधायक का पत्र वायरल
लखनऊ:राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद एक और विधायक का पत्र वायरल। जनपद उन्नाव के सफीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक बंबा लाल दिवाकर का बड़ा आरोप। विधायक ने अधिशासी अभियंता अवनीश चंद्र अनुरागी पर लगाया असंसदीय भाषा के प्रयोग का आरोप। विधायक ने अपमानित करने का भी लगाया आरोप। भाजपा के दलित विधायक और मंत्री जब अपना सम्मान नहीं बचा पा रहे हैं तो समाज का सम्मान कैसे सुरक्षित रखेंगे।
