थाना खीरी पुलिस बल ने कस्बा खीरी में किया पैदल- फ्लैग मार्च
लखीमपुर खीरी:थाना खीरी पुलिस बल ने कस्बा खीरी में किया पैदल- फ्लैग मार्च प्रभारी निरीक्षक खीरी बालेन्दु गौतम के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कस्बा खीरी प्रेमचंद, अपराध निरीक्षक अशोक कुमार पुलिस बल के कस्बे के मोहल्लों में किया पायल फ्लैग मार्च,, कस्बे वासियों से शांति पूर्वक मुहर्रम त्योहार मनाने अपील की।
