आगामी मुहर्रम त्योहार व कावड़ यात्रा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई
लखीमपुर:थाना भीरा कार्यालय में श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय पलिया, उपजिलाधिकारी महोदय गोला व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोला की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष दीपक राठौर भीरा व वरिष्ठ उपनिरीक्षक , अवर अभियंता विद्युत की उपस्थिति में आगामी मुहर्रम त्योहार व कावड़ यात्रा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई बैठक में थाना भीरा क्षेत्र के समस्त धर्म गुरुओं व मौलवी ताजियेदार मौजूद रहे जिनको शासन द्वारा निर्गत आदेशों निर्देशों के बारे में बताया गया कि ताजिया जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नही किया जाएगा और न ही रास्ते में ट्यूब लाइट तोड़ी जाएगी तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने की अपील की गई ।
