आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में रही स्वन्त्रता दिवस की धूम युवाओं व स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
मितौली खीरी:आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में रही स्वन्त्रता दिवस की धूम युवाओं व स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा। क्षेत्र के सभी विद्यालयों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम।भारत माता की जय व वंदे मातरम 15 अगस्त अमर रहे के नारों के साथ देश भक्ति के रंग में डूबा क्षेत्र। तहसील परिसर में एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय, सीओ ऑफिस में सीओ अभय प्रताप मल्ल थाना परिसर सुनीत कुमार व विद्युत पॉवर हाउस पर जेई द्वारा किया गया ध्वजारोहण। क्षेत्र के सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालयों में भी किया गया ध्वजारोहण।
