बड़ी चुनौती होने के बाद भी खीरी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया किसानों का धरना
लखीमपुर खीरी:बड़ी चुनौती होने के बाद भी खीरी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया किसानों का धरना। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पूर्व नियोजित 75 घंटे के धरने को जिला प्रशासन ने बेहतर सूझ बूझ के चलते समय से पहले ही कराया समाप्त। राकेश टिकैत के आवाहन पर आयोजित 75 घंटे के धरने को लेकर जहां तमाम अटकलें लगाई जा रही थी, वही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के बेहतर प्रयासों से यह धरना समय से पूर्व ही शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न।जब किसानों ने शहर में मार्च निकालने की बात कही तो शहरवासियों में भी तमाम प्रकार की आशंकाएं व्याप्त हो गई थी, लेकिन इस मुद्दे पर भी जिलाधिकारी द्वारा राकेश टिकैत से वार्ता कर शांतिपूर्ण सुलझा लिया गया और मार्च को निरस्त करा दिया गया।
