ब्लॉक कुम्भी(गोला) ब्लॉक सभागार मैं आदर्णीय खण्ड विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में व आदर्णीय ADO (ISB)की अध्यक्षता में बैंक सखी की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई
लखीमपुर: ब्लॉक कुम्भी(गोला) ब्लॉक सभागार मैं आदर्णीय खण्ड विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में व आदर्णीय ADO (ISB)की अध्यक्षता में बैंक सखी की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। जिसमें निम्न बिंदुवार चर्चा की गई।समूह का खाता खोलने, CCL पत्रावलियों को सेन्सेन,डिसवर्स करवाने व CIF की धनराशि को समूह से ग्राम संगठन के खाता में जमा करवाने आदि के बारे मैं उपस्थित बैंक सखियो को बताया गया। बैठक मैं BMM आनंद मौर्या, ओम प्रकाश, शिवाली गंगवार, सर्वेश दीश्चित IPRP बालकुमारी, व समस्त बैंक सखी उपस्थित रही।
