राष्ट्रीय स्तर की आर्म कुश्ती चौंपियनशिप में एएमयू की दो स्कूली छात्राओं ने जीता रजत पदक
राष्ट्रीय स्तर की आर्म कुश्ती चौंपियनशिप में एएमयू की दो स्कूली छात्राओं ने जीता रजत पदक
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की दो स्कूली छात्राओं ने सोनमर्ग (गांदरबल), जम्मू और कश्मीर में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय आर्म कुश्ती चौंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों के तहत रजत पदक जीतकर विश्वविद्यालय और अपने स्कूलों का नाम रोशन किया है।एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल, काजीपाड़ा की नवीं कक्षा की छात्रा मेहविश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि एएमयू एबीके स्कूल (गर्ल्स) की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रसन्ना ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता।इससे पूर्व महविश और प्रसन्ना ने जिला स्तर पर रजत और राज्य स्तरीय आर्म कुश्ती चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।प्रो. असफर अली खान (निदेशक, स्कूल निदेशालय, एएमयू), प्रो कुदसिया तहसीन (ओएसडी, एबीके स्कूल), डॉ समीना (प्रिंसिपल, एएमयू एबीके स्कूल), और मोहम्मद आलमगीर (प्रिंसिपल, एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल) ने पदक जीतने वाली छात्राओं को बधाई दी और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उनके लिए बड़ी सफलता की उम्मीद की।डॉ. सबा हसन (उप प्रधानाचार्य, एबीके गर्ल्स स्कूल) ने प्रसन्ना को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया और पुष्पांजलि देकर उसका अभिनंदन किया। उन्होंने खेल शिक्षक शमशाद निसार को विभिन्न खेल आयोजनों के लिए छात्रों को तैयार करने के प्रयासों के लिए बधाई दी।
