रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया, आईपीएल में भी नहीं आएंगे नजर
रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया, आईपीएल में भी नहीं आएंगे नजर
भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को संन्यास का एलान किया। वह अब आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे।2007 में टी 20 विश्व कप के पहले संस्करण में उथप्पा ने भारत को पाकिस्तान को बॉल आउट करने में मदद की थी। उन्होंने बॉलिंग करते हुए सीधे स्टंप पर निशाना साधा था। इसके बाद उनके सेलिब्रेशन ने सभी फैन्स का दिल जीत लिया था। इसके बाद उथप्पा भारतीय क्रिकेट में एक चर्चित नाम बन गए थे
