गोला कोतवाल लगातार कर रहे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना पूर्व कोतवाल के विरूद्ध दर्ज वाद में नहीं पहुंची आख्या, पीड़ित 3 महिलाओं ने कोर्ट की शरण ली
लखीमपुर खीरी:गोला गोकर्णनाथ में पुलिस अत्याचार से पीड़ित तीन महिलाओं ने, तीन अलग-अलग मामलों में न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। तीनों मामलों में से किसी भी प्रकरण में अभी तक वर्तमान कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला ने कोई भी आख्या नहीं भेजी है। मित्रता निभाने के चक्कर मे वर्तमान कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला पूर्व कोतवाल विवेक उपाध्याय की नही भेज रहे आख्या।
