पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, परिवार और फैंस ने नम आंखों से दी आंतिम विदाई
पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, परिवार और फैंस ने नम आंखों से दी आंतिम विदाई
कॉमेडी के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। 41 दिनों तक राजू ने जिंदगी और मौत के बीच बड़ी दिलेरी से जंग लड़ी पर वो हार गए। अपनी हर बात से देश को हंसाने वाले राजू अंत में सबकी आंखों में आंसू छोड़ गए।10 अगस्त को ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए राजू को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। राजू कोमा में थे डॉक्टर्स उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे थे और पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा था। सोशल मीडिया से लेकर मंदिरों तक प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरू हुआ।
