January 14, 2026

रविवार को खुलेगा एआरटीओ दफ्तर, ’’एक मुश्त शास्ति समाधान योजना’’ का उठाएं लाभ एआरटीओ


लखीमपुर खीरी 24 सितंबर। ’’एक मुश्त शास्ति समाधान योजना’’ के तहत 01 अप्रैल 2020 को या उसके पूर्व पंजीकृत एवं बकाया कर से आच्छादित परिवहन यानों पर देय शास्ति से शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। उक्त आशय की जानकारी एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि योजना के तहत अधिक से अधिक बकाया कर जमा कराने एवं राजस्व हित में मुख्यालय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, लखीमपुर-खीरी दिनांक 25 सितंबर को रविवार अवकाश के दिन कार्यालय पूरी तरह से खुला रहेगा, क्योंकि इस योजना के अन्तर्गत वाहन स्वामियों/आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने एवं पंजीकरण किये जाने की अन्तिम तिथि 26 सितंबर है। उन्होंने ’ एक मुश्त शास्ति समाधान योजना ’’ के तहत समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों को सूचित करते हुए बताया कि यदि उनके वाहन के प्रति कर बकाया है तो ऐसे वाहन स्वामी 26 सितंबर तक कार्यालय में आवेदन/ पंजीकरण कराकर, बकाया कर जमा कराकर देय शास्ति(पेनाल्टी) से शत-प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते हैं, इस हेतु 25 सितंबर को रविवार अवकाश को भी कार्यालय पूरी तरह से खोला गया है। उक्त तिथि 26 सितंबर के पश्चात इस योजना का लाभ कोई भी वाहन स्वामी/बकायेदार प्राप्त नही कर सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *