पुलिस ने किया पैदल मार्च,लोगो को दिलाया सुरक्षा का अहसास
खीरील;पुलिस ने किया पैदल मार्च,लोगो को दिलाया सुरक्षा का अहसास। पडरिया तुला- बिजुआ (खीरी) भीरा प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम बिजुआ चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने पुलिस बल के साथ बिजुआ व पडरिया तुला कस्बे मैं पैदल गश्त किया। इस दौरान लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याए जानी। लोगो से कहा पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दे,समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान आगामी त्योहारों को लेकर पैदल अपने पुलिस बल के साथ गस्त की।
