कुशल खिलाड़ी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, नोट कर लें लास्ट डेट
कुशल खिलाड़ी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, नोट कर लें लास्ट डेट
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ी की सीधी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार आनलाइन आवेदन एक अक्टूबर से आरंभ हुआ है, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल कुशल खिलाड़ी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए भर्ती बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर विजिट करें। यूपी पुलिस कुशल खिलाड़ी की सीधी भर्ती सभी श्रेणियों के लिए चार सौ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 31 अक्टूबर है। आवेदन शुल्क स्टेट बैंक की निर्धारित शाखाओं में जमा कराया जा सकता है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन शुल्क जमा किए जाने की दशा में अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। इससे जुड़ी सूचनाएं पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं।
