केन्द्र व प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रतिबद्ध
केन्द्र व प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रतिबद्ध
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी सैनिकों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सैनिक अपने सेवाकाल के दौरान देश के लिये कितने उपयोगी होते हैं इस बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन एक भूतपूर्व सैनिक भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। किसी भी आपदा एवं आवश्यकता के समय पूर्व सैनिक आगे आकर हमेशा जनमानस की सुरक्षा एवं कल्याण के लिये प्रतिबद्ध रहते हैं। बात चाहे कोराना काल की हो या अग्निवीर योजना से जुड़ी अफवाहों को दूर करने की पूर्व सैनिकों ने आगे बढ़कर हमेशा शासन-प्रशासन का सहयोग किया है। डीएम ने सैनिक बन्धु बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति है कि पूर्व सैनिकों को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने एवं उनको पुनः विभिन्न सेवाओं में सेवायोजित करने से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को तत्परता से निस्तारित किया जाए।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल शैलेन्द्र सिंह ने लम्बे समय बाद सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित करने के लिये जिलाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण का जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से मिलकर कराया जा रहा है, जिसमें उनका पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। कैप्टन सुलेमान खान ने जनपद में शहीद स्मारक बनाये जाने, कर्नल जगरूप सिंह ने किराये के भवन में संचालित पॉलीक्लीनिक के लिये भूमि आवंटित करने की बात कही। डीएम कहा कि आपके द्वारा उठाई गयी मांगो पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।बैठक में एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, कर्नल आर0के0 सिंह समेत अन्य सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
