उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का गोला में जनसभा एवं लखीमपुर नामांकन में शामिल होने का कार्यक्रम फाइनल
लखीमपुर:उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का गोला में जनसभा एवं लखीमपुर नामांकन में शामिल होने का कार्यक्रम फाइनल। सीतापुर से वाया रोड आएंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक। लखीमपुर लगभग 3 से 4 घंटे लखीमपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल। सूत्रों के मुताबिक किसी अस्पताल का भी आकस्मिक निरीक्षण कर सकते है ब्रजेश पाठक।
जानकारी के अनुसार
डिप्टी सीएम CHC गोला का कर सकते हैं निरीक्षण।
