गोला कोतवाली के रसूलपुर जंगल के किनारे आया शेर रसूलपुर गांव के किनारे बाग में चारपाई पर लेटे एक युवक को गन्ने के खेत में खींच ले गया और उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
लखीमपुर :गोला कोतवाली के रसूलपुर जंगल के किनारे आया शेर रसूलपुर गांव के किनारे बाग में चारपाई पर लेटे एक युवक को गन्ने के खेत में खींच ले गया और उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा गावं व आस पास के गावं के लोगो में पूरी तरह भय का माहौल बना है। रसूलपुर जंगल मे उच्च प्राथमिक विद्द्यालय मे पढ़ने वाले छात्र 1 कि0मीटर दूरी तय करके विद्द्यालय आते है। आस पास के लोगो का शासन व प्रशासन से मांग की आदम खोर शेर को जल्द ही इससे निजाद दिलाने की मांग।
