सिकंदराबाद चौकी क्षेत्र के बहेरा गांव के पास सरायन नदी में राजकुमार का शव मिला
लखीमपुर:सिकंदराबाद चौकी क्षेत्र के बहेरा गांव के पास सरायन नदी में राजकुमार का शव मिला है।राजकुमार मितौली थाना क्षेत्र के वर्मा नगर का निवासी था और राजमिस्त्री का काम करता था।मृतक दो दिन पहले बहेरा गांव में काम करने गया था जहां से वापस घर नहीं लौटा।परिवारीजन ने दो दिन तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।आज फिर तलाशी के दौरान नहर में शव बरामद हुआ।शरीर पर चोटों के निशान होने से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।नीमगांव पुलिस जांच कर रही है।
