January 14, 2026

विधायक रोमी साहनी ने पलिया विधानसभा क्षेत्र के गरीब पीडितों के दर्द पर लगाया मरहम


विधायक रोमी साहनी ने पलिया विधानसभा क्षेत्र के गरीब पीडितों के दर्द पर लगाया मरहम,दी 50000 पचास हजार की मदद विधायक रोमी साहनी पहुंचे मृतक शेरपाल पुत्र प्रेमप्रकाश के गांव नगला ओर परिजनों को दिए 10000दस हजार रुपये मृतक शेरपाल पुत्र प्रेमप्रकाश का कुछ दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी और मृतक का भाई अनिल कुमार काफी बुरी तरीके से घायल हो गए थे विधायक रोमी साहनी को पता चला तो विधायक मृतक के गांव नगला पहुंच कर परिजनों को दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद ,ब्लाक बाकेगंज के ग्राम हरदुआ के राजेश गौतम की बेटी की शादी में दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता व विजुआ ब्लाक के ग्राम बोझवा ग्रामसभा मटेहिया की नेहा मौर्या पुत्री छिद्दू मौर्या की एक्सीडेंट में मौत हो गई, विधायक रोमी साहनी नेहा मौर्या के घर जाकर परिवार वालों को ढांढस बंधाया ओर 5000 पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी व गरीब बेटियों की शदियों में दिए 12000 बारह हजार रुपये की आर्थिक सहायता, किरन देवी,सुदामा देवी,आयशा खातून व रूबी देवी की शादी में विधायक ने दी आर्थिक मदद,पलिया क्षेत्र के ग्राम शांतिनगर घोला में रविदास जयंती के अवसर पर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *