January 14, 2026

विजली के करंट से टाइगर की मौत


मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम डोकर पुर एवं स्वामी दयाल पुर गांव के बीच पिरई नाले के पास खेतों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए 11000 लाइन से संबंध तार की चपेट में आने से एक टाइगर एक सूअर की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई टाइगर की मृत्यु का समाचार पाकर क्षेत्र के हजारों व्यक्तियों की भीड़ देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई वही सूचना पाकर थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार मैं फोर्स के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया वही दक्षिण खीरी वन रेंज के डीएफओ तथा रेंजर भी सूचना पाकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे टाइगर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया जन चर्चा के अनुसार उक्त स्थान पर क्षेत्र के कुछ शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली का तार काफी अरसे से लगाया जा रहा था जिसमें जंगली सूअरों की मृत्यु होती रहती थी गत रात्रि टाइगर भी उसी स्थान पर सूअर के शिकार के उद्देश्य को लेकर वहां पहुंचा 11,000 बिजली लाइन के तार से टकराकर उसकी मृत्यु हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *