January 13, 2026

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, चार राज्यो व एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान


दिल्ली: चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, चार राज्यो व एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान

बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु, पांडुचेरी, में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान.

बंगाल चुनाव की तारीखों का एलान.
बंगाल में आठ चरणों में होंगें चुनाव
पहला चरण- 27/03/2021
दूसरा चरण- 01/04/2021
तीसरा चरण- 06/04/2021
चौथा चरण- 10/ 04/2021
पाँचवा चरण- 17/04/2021
छठा चरण- 22/04/2021
सातवा चरण- 26/04/2021
आठवा चरण- 29/04/2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा.
नतीजे 2मई2021 को आएंगे.

असम चुनाव की तारीखों का एलान.
असम में तीन चरणों में होंगें चुनाव
पहला चरण- 27/03 /2021
दूसरा चरण- 01/04/2021
तीसरा चरण- 06 /04/2021
नतीजे- 02/05/2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा.

तमिलनाडु चुनाव की तारीखों का एलान.
तमिलनाडु में एक चरण में होंगें चुनाव
पहला चरण- 06/04/2021
नतीजे- 02/05/2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा.

केरल चुनाव की तारीखों का एलान.
केरल में एक चरण में होंगें चुनाव
पहला चरण- 06/04/2021
नतीजे- 02/05/2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा.

पांडुचेरी चुनाव की तारीखों का एलान.
पांडुचेरी में एक चरण में होंगें चुनाव
पहला चरण- 06/04/2021
नतीजे- 02 /05/2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा.

नोट: चुनाव आचार संहिता आज से ही लागू.
नोट: कुल 824 विधानसभाओ में होने है विधानसभा चुनाव.
नोट: 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता डालेंगें वोट.
नोट: कोविड के कारण मतदान केंद्र बढ़ाये गये.
नोट: परीक्षा व त्योहार के दिन नहीं होंगें चुनाव.
नोट: सभी प्रदेशों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी.
नोट: घर-घर चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी सहित सिर्फ 5 लोगों को इजाजत.
नोट: वोट डालने का समय एक घण्टा बढ़ाया गया.
नोट: सीसीटीवी की निगरानी में होगा चुनाव.
नोट: नामांकन के लिए ऑनलाइन सुविधा भी होगी.
नोट: नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ दो लोग ही जायेंगे.
असम में 33 हजार मतदान केंद्र.
तमिलनाडु में 66 हजार मतदान केंद्र.
बंगाल में 1लाख 1 हजार 916 मतदान केंद्र.
बंगाल में 2 पुलिस पर्यवेक्षक होंगें, एम के दास, विवेक दुबे होंगें पर्यवेक्षक.
बंगाल में अजय नायक चुनाव ऑब्जर्वर होंगे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *