गोला गोकर्णनाथ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरदहा में एडीएम द्वारा चौपाल लगाई
लखीमपुर खीरी:गोला गोकर्णनाथ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरदहा में एडीएम द्वारा चौपाल लगाई गई जिसमें गांव के संभ्रांत व्यक्ति व किसान भाई मौजूद रहे वही किसानों को पराली ना जलाने के लिए अपील की गई मौके पर राजस्व निरीक्षक अमीर नगर प्रदीप मिश्रा व अमीर नगर के क्षेत्रीय लेखपाल देवेंद्र सिंह व ग्राम गरदहा के क्षेत्रीय लेखपाल विजय सिंह व शोभित शुक्ला लेखपाल व गांव के इस चौपाल में संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे ग्राम गरदहा में जांच के दौरान कोई भी पराली की घटना नहीं पाई गई।
