गोला,नगर में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप,गोला नगर पालिका नही ले रही जिम्मेदारी,फॉगिंग
लखीमपुर:गोला,नगर में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप,गोला नगर पालिका नही ले रही जिम्मेदारी,फॉगिंग की व्यवथा सिर्फ खास जगहों पर। मामला गोला के कुम्हारन टोला गुरूद्वरा का, गोला नगर पालिका से आई फॉगिंग मशीन जो सिर्फ मंदिर में फॉगिंग कर के चली गयी। कर्मचारी से कहने पर नही किया फॉगिंग कहा स्पेशल आयी है गोला नगर पालिका से। गोला की जनमानस जो डेंगू व मलेरिया से जूझ रही है उनका सभी का महत्त्व नही कोई जिम्मेदारी नही। से सिर्फ एक मिनेट लगाने को कहा गया व कई लोगो ने कहा,उसके बावजूद कार्य नही किया साफ साफ मना कर दिया। अब क्या नगर पालिका चुनिंदा जगहों पर ही फॉगिंग या कीटनाशक छिड़काव करवाएगी। गोला की जनता को अधिकारी व अध्यक्ष महोदया के सामने कुछ भी नही।।
