खीरी में हुआ यातायात माह का आगाज़
खीरी में हुआ यातायात माह का आगाज़।डीएम-एसपी ने दिलाई ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ।लखीमपुर खीरी 01 नवंबर। यातायात माह का मंगलवार को पुलिस लाइंस में भव्य आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व संजीव सुमन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपील की कि यातायात निमयों का पालन कर हादसों पर अंकुश लगाने में सहयोग करे। जिंदगी है तो जहान हैं। सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ड्राइविग के समय नशा व मोबाइल से दूर रहें।डीएम ने कहा कि ओवर स्पीडिंग का कोई लाभ तो नही मिलता बल्कि खतरा जरूर बढ़ जाता है। हेलमेट को अपनी आदत व दिनचर्या में शामिल करे। डीएम ने मौजूद बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए यातायात नियमों का पालन जरूर करने की बात कही।एसपी संजीव सुमन ने कहा कि पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पूरे साल मशक्कत करती है। यातायात माह में हम नई ऊर्जा संजोने के लिए विशेष अभियान चलाते हैं। ट्रैफिक नियमों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं। क्यों कि हादसों पर अंकुश लगाने के प्रमुख हथियार जागरूकता ही है। उन्होंने बच्चों को यातायात के सभी नियमों की जानकारी दी।कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने भी यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में सीओ सदर संदीप सिंह सीओ ट्रैफिक सुबोध कुमार जयसवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स शिवनारायण, पीएसआई निर्मलजीत यादव संजीव तोमर सहित बड़ी संख्या में 05 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
