लखीमपुर:गोला गोकरननाथ 139 विधानसभा में हो रहे उपचुनाव का जायजा लेने पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह लखनऊ। शंतिपूर्ण चुनाव सफल रहा। पुलिस प्रसाशन और चुनाव आयोग के दिशानिर्देश से पोलिंग बूथों का पुलिस के आला अधिकारियों ने जनता से बात कर उपचुनाव का महत्व बताते हुई वोट व शांति पूर्ण से मत का सन्देश दिया।