मितौली विकास खण्ड मितौली की ग्राम पंचयात ग्रंट इनायत चीफ का मामला
मितौली:विकास खण्ड मितौली की ग्राम पंचयात ग्रंट इनायत चीफ का मामला।दबंग ससुर विधवा महिला प्रधान पर दबाब बना रहे प्रधानी हम चलाएंगे और धमकी दे रहे।महिला प्रधान ने बताया कि हम मर्जी बगैर कोई कार्य नही होगा।विधवा महिला प्रधान का आरोप है इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा था उसको दबंग ससुर रुकवाया और मजदूरों को मारा पीटा भद्दी गाली दी। ससुर ने विधवा प्रधान महिला के भाई को दी जान से मारने की धमकी। दबंग नहीं करने दे रहे विकास कार्य।महिला प्रधान ने उपजिलाधिकारी व बीडीओ से लगाई न्याय की गुहार।
