पलिया शहर के बेटे ने बढ़ाया शहर का मान भाजपा नेता ने वरिष्ठ जनों के साथ किया सम्मानित
पलिया कला:पलिया शहर के बेटे ने बढ़ाया शहर का मान भाजपा नेता ने वरिष्ठ जनों के साथ किया सम्मानित। थारू क्षेत्र चंदन चौकी के ग्राम पचपेड़ा में जन्मे पलिया शहर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्या इंटर कॉलेज के छात्र सचेत राना का चयन एमबीबीएस में हो गया है! वाह अपनी मेहनत व लगन से आज इस मुकाम पर पहुंचा जिससे शहर का नाम जनपद सहित पूरे प्रदेश में रोशन हुआ! पलिया शहर के भाजपा नेता रवि गुप्ता ने वरिष्ठ जनों के साथ सचेत राना को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी पलिया नगर वासियों की तरफ से सम्मानित किया व उज्जवल भविष्य की कामना की! सचेत राणा ने इसका श्रेय अपने पिता जली राम राणा व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र वर्मा जी को दिया सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से श्री सीताराम नाम सेवा संस्थान के संस्थापक निरंकार प्रसाद बरनवाल एवं श्री सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल के संस्थापक उमाशंकर मिश्रा एवं सक्षम शुक्ला व राजू सिंह आदि प्रमुख जनों ने सम्मानित किया!इस शानदार अवसर पर लखीमपुर जनपद के समस्त शिशु मंदिर विद्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।
