January 14, 2026

पीड़ित द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ बाल पुष्टाहार न वितरण करने पर की गई उच्च अधिकारियों से शिकायत,शिकायत करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीड़ित के घर में घुसकर की मार-पीट।


पीड़ित द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ बाल पुष्टाहार न वितरण करने पर की गई उच्च अधिकारियों से शिकायत,शिकायत करने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीड़ित के घर में घुसकर की मार-पीट।

लखीमपुर:अज़ान खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव मूड़ा जवाहर निवासी पीड़ित ने थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरे गांव की प्रेमलता चौधरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री है पिछले दो माह से बच्चों का पुष्टाहार गांव में वितरित नहीं किया गया जिसका पीड़ित ने विरोध करते हुए उच्च अधिकारियों को बाल पुष्टाहार वितरण न करने की लिखित शिकायत की थी इसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच कर गांव वालों को पुष्टाहार वितरण किया इसी बात से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्री उसके परिवार वाले लाठी डंडे से लैस होकर शाम को पीड़ित के घर घुसकर पीड़ित की मां व पीड़ित को मारा पीटा और गन्दी गन्दी गालियां देकर जान से मार देने की धमकी देते हुए घर में रखा भैंस का दूध लात मार कर गिरा दिया धमकी देते हुए निकल गये दबगो से डरा सहमा पीड़ित पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम मूड़ा जवाहर निवासी नीरज कुमार शुक्ला पुत्र स्व श्री कृष्ण शुक्ला ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे गांव की प्रेमलता चौधरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री है जो कि इन्होंने पिछले दो महीने से बच्चों का बाल पुष्टाहार वितरण नहीं किया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने सम्बन्धित उच्च अधिकारियों से की थी पीड़ित की शिकायत पर 1/12/2022 को उच्च अधिकारियों ने मौके की जांच पड़ताल कर बच्चों का बाल पुष्टाहार राशन वितरण करवाया और आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेम लता चौधरी को अधिकारियों ने सख्त हिदायत देते हुए हर महीने बच्चों का राशन वितरण करने को कहा अगर दोबारा से शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी इसी बात से नाराज़ आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेम लता चौधरी उसके परिवार वालो में उनके पति संतोष कुमार तथा उनका भतीजा आकाश पुत्र राजकुमार, आकाश देवी की माता मजूदेवी एक साथ लाठी डंडो से लैस होकर गुरुवार शाम पीड़ित के घूस आये और पीड़ित नीरज शुक्ला व उसकी माता उर्मिला देवी शुक्ला को मारने पीटने लगे तथा गन्दी गन्दी गालियां देकर घर में रखा भैंस का दूध लात मार का गिरा दिया पीड़ित तथा उसकी मां घर में अकेले थे शोर मचाने पर गांव वाले आ गए तो सभी विपक्षी गण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले पीड़ित व उसकी मां को शरीर में काफी चोटे आई पीड़ित डरा सहमा होकर हैदराबाद पुलिस को लिखित तहरीर देकर विपक्षीयो पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *