January 14, 2026

गोला विधानसभा में हमारी जमीन पर हमारे और किसानों के बीच जो सकारात्मक सामंजस्य एक लंबे अरसे से कायम है


लखीमपुर:गोला विधानसभा में हमारी जमीन पर हमारे और किसानों के बीच जो सकारात्मक सामंजस्य एक लंबे अरसे से कायम है उसे बाहरी बेहरुपीये खराब नही कर पाएंगे हम आप सबके नेता आदरणीय स्व. अरविंद गिरी जी और भाजपा सदैव किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे हैं आज पिता जी के न होने के बाद पिता जी और आप सबके आशीर्वाद के साथ मैं अमन अरविंद गिरी सदैव किसानों के साथ मजबूती से खड़ा हूँ !
किसानों पर दर्ज मुकदमा होगा वापस-
किसान हमारे अन्नदाता-
किसानों और मिल प्रसाशन के बीच बनी बात -मिल प्रसाशन
किसान और मिल दोनों एक गाड़ी के पहिया-विधायक अमन गिरी
आज बैठक कर मिल प्रशासन से कहा किसानों का करे सहयोग-विधायक गोला
किसानों की मांगें पूरी हुई,अब रदद् हो आंदोलन sdm_गोला
बैठक में मिल के अधिकारीगण एसडीएम गोला किसान एवं संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *