विश्व की हर उपाधि जिनके लिए कम पड़ जाती हैं ऐसे भारत भाग्यविधाता,
विश्व की हर उपाधि जिनके लिए कम पड़ जाती हैं ऐसे भारत भाग्यविधाता, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संविधान के रचयिता, दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यको और सर्वसमाज की नारी जाती के उद्धारक, महामानव, बोधिसत्व, विश्वरत्न, विश्ववंदनीय परमपूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर) पर उन्हें कोटि कोटि नमन
