January 13, 2026

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया बोले- 2023 में एक लाख होंगी एमबीबीएस की सीटें


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया बोले- 2023 में एक लाख होंगी एमबीबीएस की सीटें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया दो द‍िवसीय वाराणसी दौरे पर है। इस दौरान उन्‍होंने मेड‍िकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को एक खुशखबरी दी है। उन्‍होंने कहा क‍ि लोगों तक बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुव‍िधाएं पहुंचाने के ल‍िए चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। देश में इस समय 96 हजार एमबीबीएस की सीट है। अब अगले साल तक इसकी संख्या एक लाख हो जाएगी।चिकित्सकों की कमी निरंतर दूर करने की दिशा में कार्य हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में पांच से छह हजार की आबादी पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की नींव रखी जा रही है। टेली कंसल्टेंसी की सुविधा का बेहतर लाभ मिल रहा है। देश में प्रतिदिन चार लाख टेली कंसल्टेंसी होती है। कुछ चुनौतियां भी हैं। इन सेंटरों पर निश्शुल्क 171 दवाओं की व्यवस्था करना, 63 टेस्ट का इंतजाम ताकि मरीजों को इसका लाभ मिले। प्रथम स्क्रीनिंग में मरीज का उपचार शुरू हो जाता है तो उसे बहुत लाभ मिलेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया बोले- आइसीएएमआर कर रहा हार्ट अटैक के बढ़ते केसों पर अध्ययन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि हार्ट अटैक के केस बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले यह केवल उम्रदराज लोगों में देखने को मिलता था। आज हार्ट अटैक का शिकार युवा हो रहे हैं। समस्या से हम लोग भी वाकिफ हैं। इसका भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएएमआर) अध्ययन कर रहा है, जो सुझाव आएंगे उस पर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा,डा. मंडाविया शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज डे व सीएचओ कानफ्रेंस का उद्घाटन क‍िया था। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्‍होंने कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव की बात को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया था। कहा कि ऐसी कोई न तो रिसर्च है न ही इसके कोई प्रमाण हैं। गरीब और आम आदमी को कैसे सस्ता और सुलभ उपलब्ध हो उसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं। दो दिनों में हम इसी दिशा में मंथन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *