धौरहरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे से ग्राम पंचायत अदलिसपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग
लखीमपुर:धौरहरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे से ग्राम पंचायत अदलिसपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग क्षेत्र पंचायत के बजट से बन रहा है जिसमें गुणवत्ता विहीन सामग्री का हो रहा प्रयोग लगभग दसियों लाख रुपए की स्वीकृत है सड़क चंद दिन पहले जिलाधिकारी महोदय ने मीटिंग में जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों को दिए थे सख्त निर्देश ,किसी भी कीमत पर गुणवत्ता से ना करें समझौता लेकिन जनपद के अधिकारियों की खाऊ, कमाऊ नीति के चलते जिलाधिकारी के आदेश को लगा रहे पलीता।
