मोहम्मदी खीरी:रेहरिया पुलिस चौकी क्षेत्र श्यामलाल पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी से बैलेंस बिगड़ने से महिला गिरी रोड पर। महिला की हालत काफी नाजुक। वही सूचना मिलते ही रेहरिया चौकी पुलिस को हुई तत्काल प्राइवेट वाहन से रेहरिया पर तैनात अमन सिपाही व हेड दीवान राजेश सिंह ने तत्काल सीएचसी भिजवाया।