उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत
गोला :उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज दिनांक 27-12-2022 को आदर्णीय खण्ड विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन मैं आदर्णीय ADO(ISB) की अध्यक्षता मैं समस्त बैंक सखी की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार मैं किया गया।आदर्णीय ADO(ISB) ने बैठक मैं समस्त बैंक सखियों से बिंदुवार समीक्षा किये ।
1- समूह के बचत खाता खुलवाने ।
2- पात्र समूह की ccl पत्रावलियों को बैंक से सेंसन व डिसवर्समेंट करवाने ।
3- CIF की धनराशि को समूह से किस्तों मैं ग्राम संगठन के खाते मैं नियमित जमा करवाना।
4- समस्त बैंक सखी सप्ताह मैं तीन दिन ग्राम संगठन के बैठकों मैं प्रतिभा करना,आदि को समय से उपरोक्त कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में समस्त ब्लॉक मिशन मैनेजर आनंद मौर्य,शिवाली गंगवार,ओम प्रकाश, सर्वेश, व समस्त बैंक सखी उपस्थित रही ।
