विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे शहर के कंपनी बाग स्थित लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स के नवनिर्मित शोरूम
लखीमपुर खीरी:विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे शहर के कंपनी बाग स्थित लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स के नवनिर्मित शोरूम।विधायकों के साथ लोगों को कंबल किए वितरित।इस मौके पर हर्ष चन्द्र सेठ ,अंजलि सेठ, यश चंद्र सेठ ,आरके धवन ,अजय भल्ला ,गोपाल अग्रवाल,अरुण पुरी, कमलेश अवस्थी,विपिन राजपूत व शहर के गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद।
