विधुत उपकेंद्र बरवर पावर हाउस क्षेत्र के गांव साहूपुर में आज भी जर्जर एबीसी लाइन बांस बल्लियों पर चल रही
बरवर: विधुत उपकेंद्र बरवर पावर हाउस क्षेत्र के गांव साहूपुर में आज भी जर्जर एबीसी लाइन बांस बल्लियों पर चल रही है जिससे किसी दिन बड़ा हादसा होने का अब ग्रामीणों को डर सताने लगा है।लेकिन जिम्मेदार को जानकारी होने के बाद भी नजर अंदाज कर रहे है।विद्युत पावर हाउस बरवर क्षेत्र के ग्राम साहूपुर में एसडीओ बरवर को जर्जर बिजली तार सही कराने के सम्बन्ध में लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दिया था।लेकिन अभी तक मामले को संज्ञान नही लिया।जबकि साहूपुर गांव के निवासी महेन्द्र,रामू कुमार, राधेश्याम,अहिवरन,के मकान के ऊपर से जर्जर बिजली एलटी लाइन निकली है।जो आए दिन टूट कर गिर जाती है ।जबकि मामले की लगातार शिकायत की जा रही है। लेकिन कोई ध्यान नही दिया जाता है।जेई की इसी तरह लापरवाही होती रही तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।सबसे बड़ी बात तो यह के इस समय दस केबी का ट्रांसफार्म आधे गांव में बिजली पहुंच रही है। अधिशासी अभियंता मोहम्मदी से जानकारी लेने बताया गया इस में बिल जमा न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
