आखिरकार बंद हुई जिले में धान की जादुई खरीद आंकड़ों की बाजीगरी
खीरी ;आखिरकार बंद हुई जिले में धान की जादुई खरीद आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रतिदिन पोर्टल पर हो रही थी हजारों कुंतल की खरीद सबसे अधिक विपणन शाखा पीसीएफ व पीसीयू ने की जादुई आंकड़ों से धान खरीद धान खरीद पर अब जांच की आंच आने के बाद, फूल रहे हैं किसानों का सत्यापन करने वाले राजस्व अधिकारियों के हांथ पाव, अब अधीनस्थों पर फोड़ रहे हैं ठीकरा।
